नक्सली अब सड़क पर न चलने की धमकी देने लगे
नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं और इसलिए इस मार्ग का उपयोग ना करने की चेतावनी दे रहे
बस्तर | सड़कों को काट कर आवाजाही बंद करने वाले नक्सली अब सड़क पर न चलने की धमकी देने लगे हैं| दंतेवाड़ा जिले के पुसनार थाना क्षेत्र के मालेवाही में बीच सड़क पर नक्सलियों ने बैनर टांग कर इस सड़क पर से आवागमन ना करने की चेतावनी दी है| ऐसे में आम जनता करे तो करे क्या?नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर के चलते इलाके के लोग दहशत में है|
नक्सली अब लोगों को रास्ते से ना चलने की भी चेतावनी दे रहे हैं| दंतेवाड़ा जिले के पुसनार थाना क्षेत्र के मालेवाही में बीच सड़क पर नक्सलियों ने बैनर टांग कर मार्ग से आवागमन ना करने की चेतावनी दी है|
माओवादियों की पूर्वी बस्तर डिवीजनल कमेटी ने बैनर पोस्टर में आम लोगों और व्यापारियों को पल्ली बारसूर मार्ग पर वाहन न चलाने की बात लिखी है|
यह मार्ग निर्माणाधीन अवस्था में है और दंतेवाड़ा से राजनांदगांव तक की दूरी कम समय में पूरी करने बनाया जा रहा है|
मगर नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं और इसलिए इस मार्ग का उपयोग ना करने की चेतावनी दे रहें है|
बस्तर जैसे वनांचल क्षेत्र में सड़कों के माध्यम से शहरों को जोड़ने वृहद स्तर पर काम जारी है| मगर नक्सली अपने वर्चस्व वाले क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों का जमकर विरोध करते हैं उसी में दंतेवाड़ा से राजनांदगांव तक बनाई जा रही सड़क भी शामिल है|
लिहाजा अपने अधिकार क्षेत्र कम होने की आशंका के चलते इस तरह के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं|
हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद मालेवाही पहुंचकर उक्त बैनर को जब्त कर लिया गया है|