बीजापुर में ग्रामीण की अपहरण के बाद नक्सलियों ने की हत्या

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के संदेह में हत्या कर दी। नक्सली रविवार रात उसका अपहरण कर ले गये थे |

0 75
Wp Channel Join Now

deshdigital

जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के संदेह में हत्या कर दी। नक्सली रविवार रात उसका अपहरण कर ले गये थे |
पुलिस ने बताया कि   जिले के कुटरू थाना इलाके के  अंबेली गांव के करीब जंगल के रास्ते  बामन पोयाम नामक 35 बरस के ग्रामीण  का शव बरामद किया गया । शव के साथ  नक्सलियों ने  परचा भी छोड़ा है|
बताया गया कि  रविवार रात हथियारबंद नक्सलियों ने पोयाम का अपहरण कर लिया था। बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या के बाद शव को जंगल के करीब फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए सुरक्षा बलों को रवाना किया गया तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इलाके में  तलाशी अभियान शुरू कर दिया है |

बता दें बीजापुर जिले में मुखबिरी का आरोप लगते हुए नक्सलियों द्वारा इसके पहले भी इसी तरह हत्याएं की गई हैं| आत्मसमर्पित नक्सलियों की भी हत्याएं की गई हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.