बस्तर में नक्सलियों की आगजनी, जेसीबी जलाया

बस्तर में बीते दो दिनों से लगातार नक्सलियों की वारदात जारी

0 144
Wp Channel Join Now

बस्तर| बस्तर में बीते दो दिनों से लगातार नक्सलियों की वारदात जारी है| नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी कर उधम मचाया है| बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जला दिया। आग लगाने से पहले ड्राइवर को जेसीबी से उतार दिया।

बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाने से 4 किमी दूर मदेनार में निर्माण कार्य में लगी जेसीबी  में नक्सलियों ने आग लगा दी| बताया जाता है करीब 25 से 30  नक्सली पहुंचे थे जिन्होंने ड्राइवर को उतार लगाई आग । आग लगाने से पहले ड्राइवर को जेसीबी से उतार दिया।

बता दें नक्सली 26 अप्रैल को भारत बंद की अपील की है| इसके पहले वे हिंसक वारदात में लगे हुए हैं|

बस्तर में इसके पहले कल एक पेसेंजेर ट्रेन को पुल से गिराने की कोशिश की थी| मगर ट्रेन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.