छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस वाहन उड़ाया, 9 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. हमले में 9 जवान शहीद हो गये, सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताये जा रहा हैं जो एक संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे थे.
जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. हमले में 9 जवान शहीद हो गये, सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताये जा रहा हैं जो एक संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर आज 6 जनवरी की दोपहर करीबन 2 बजे यह ब्लास्ट किया बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास हुए इस आईईडी धमाके में डीआरजी दंतेवाड़ा के वाहन चालक समेत 9 जवान शहीद हो गये.
नक्सलियों का ये धमाका कितना जानलेवा था, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहां ये धमाका हुआ, वहां पूरी सड़क में गड्ढा हो गया.
छत्तीसगढ़ के सीएम श्री विष्णु देव साय ने आज बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.
घटना पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है और यह हमला हताशा में किया गया है. जो जवान शहीद हुए है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी. मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का अभियान हम पूरा करेंगे.