सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त , विस्फोटक सामग्री बरामद
बस्तर संभाग के सुकमा जिले की पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
बस्तर| बस्तर संभाग के सुकमा जिले की पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
डीआरजी के जवान एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लेन्ड्रा व आसपास क्षेत्र की ओर सर्च आपरेशन पर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम कोत्तालेन्ड्रा पहुंचने से पहले कुछ वर्दीधारी नक्सली दिखाई दिये। जिस पर पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने का प्रयास किया गया।
इसी बीच बांये ओर से घेराबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर कुछ वर्दीधारी व कुछ सिविल कपड़ो में पेड़ो के पीछे छिपे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गई । जिस पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया।
पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गये। पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
नक्सली कैंप से विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गई|