सीटी स्कैन रिपोर्ट पॉजिटिव, युवक ने फांसी लगा ली

मौत के बाद मिली आरटीपीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव

0 150
Wp Channel Join Now

बस्तर | जगदलपुर शहर के पथरागुड़ा निवासी युवक ने सीटी स्कैन रिपोर्ट पॉजिटिव बताए जाने के बाद दहशत में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी|

वहीं युवक की कोविड रिपोर्ट जांच के बाद नेगेटिव बताई गई है| मृतक अखबार(हॉकर)बाँटने का काम किया करता था|

जानकारी अनुसार पथरागुड़ा निवासी योगेश कुमार साहू ने हल्के कोरोना लक्षण महसूस करने पर अपना सीटी स्कैन करवाया जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया|

जिसके बाद से वह अवसाद से ग्रसित होता गया और दहशत के चलते उसने आज सुबह 9 बजे अपने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली|

बताया गया कि जबकि योगेश कुमार साहू ने आरटीपीआर जांच भी कराई थी मगर रिपोर्ट नहीं आई थी| रिपोर्ट आने के पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया|

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि फ़ौत कायम करने के बाद विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि युवक को कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया था,जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया|

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है|

बता दें कोरोना संक्रमितों के अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठाये जाने की और भी घटनाएँ हाल  ही में सामने आ चुकी हैं|

दुर्ग जिले के एक अस्पताल में इलाज करा रहे युवक ने अस्पताल की इमारत से कूदकर जान दे दी | वही बेमेतरा में एक युवक ने कोविड केयर सेंटर से भाग कर फांसी लगा जान दे दी|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.