छत्तीसगढ़ : प्रेमी के घर रह रही बहन को सरपंच भाई ने पीट-पीट कर हत्या कर दी
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रेमी के घर रह रहे बहन की भाई ने पीट पीट कर हत्या कर दी | यह युवती करीब पखवाड़े भर पहले घर से भागकर अपने प्रेमी के घर चली आई थी | आरोपी भाई गाँव का सरपंच है |
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रेमी के घर रह रहे बहन की भाई ने पीट पीट कर हत्या कर दी | यह युवती करीब पखवाड़े भर पहले घर से भागकर अपने प्रेमी के घर चली आई थी | आरोपी भाई गाँव का सरपंच है | सरपंच सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के कोंडागांव जिले के इरागांव थाना इलाके के मड़कड़ा गांव की निवासी 25 बरस की ललिता नाग पखवाड़े भर पहले कानागांव अपने प्रेमी संतोष कार्रोम के घर चली आई थी और उसके साथ रह रही थी |
प्रेमी के घर रहने की खबर जब उसके बड़े भाई व मड़कड़ा गांव के सरपंच नारायण नाग को लगी तो वे उसी दिन अपने परिवार के अन्य सदस्यों व गांव के कुछ ग्रामीणों के साथ कानागांव गए। सरपंच समेत परिवार के अन्य सदस्य संतोष के घर में घुस गए और ललिता की पिटाई शुरू कर दी | घटना के वक्त संतोष घर पर नहीं था।
बताया गया कि इस दौरान सरपंच नारायण ने अपनी बहन ललिता का सिर पकड़कर दीवार पर दे मारा जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में वे उसे कानागांव के अस्पताल लाये | जहाँ डॉक्टर के नहीं होने पर एक सिरहा के पास लेकर गए, जिसने बताया कि युवती की मौत हो गई है।
फिर वे लाश को लेकर अपने गाँव मड़कड़ा पहुंचे और हार्टअटैक से ललिता की मौत होना प्रचार कर अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर जब ललिता के प्रेमी संतोष को जब 1 सप्ताह के बाद मौत की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी। इरागांव पुलिस ने सरपंच नारायण को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और मामले में शामिल लोगों की जानकारी दी । पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।