छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक की हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी है। लाश को गांव में ही फेंक दिया। आज बुधवार की सुबह जिला पुलिस बल के जवानों ने लाश को बरामद किया है।
जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी है। लाश को गांव में ही फेंक दिया। आज बुधवार की सुबह जिला पुलिस बल के जवानों ने लाश को बरामद किया है। दंतेवाड़ा के एस पी डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। मामला क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, उमेश पटेल नामक गोपनीय सैनिक कटेकल्याण थाना इलाके के टेटम गांव का रहने वाला था। हाल ही में टेटम में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित हुआ है। बीती रात नक्सलियों ने टेटम में पुलिस कैंप स्थापित करवाने का आरोप लगाते उसकी हत्या कर दी |
बताया गया कि कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने यह हत्या की है क्योकि टेटम में पुलिस कैंप स्थापित होने के बाद से उन पर पुलिस का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है | इस घटना से इलाके में दहशत है |
बस्तर में आदिवासियों के सामने दो मुट्ठियों में से एक को चुनने को कहा गया,वो किसी भी मुट्ठी पर उंगली रखें पर खुलने पर मिलेगी मौत ही।दन्तेवाड़ा में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या की है।मौके से लाश हटा दी गई है पर इलाके में दहशत अपना काम ईमानदारी से काम कर रही :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/Q9mIbjFgHK
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) November 10, 2021