छत्तीसगढ़: बस्तर के बीजापुर के लापता युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या
छत्तीसगढ़ के बस्तर के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. उनकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी. मुकेश एक जनवरी से लापता थे. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस इसके बाद से लगातार तलाश में लगी थी.
जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. उनकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी. मुकेश एक जनवरी से लापता थे. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस इसके बाद से लगातार तलाश में लगी थी.
पुलिस के मुताबिक आज 3 जनवरी की दोपहर मुकेश की लाश एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर मिली. लाश काफी फूल चुकी थी, उनके कपड़ों से पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर को लेकर ठेकेदार से उनका विवाद हुआ था, इसका जिक्र उनके बड़े भाई ने सोशल मीडिया पर भी किया था.
पुलिस के मुताबिक वे 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही घर से बाहर निकले थे. कुछ देरके बाद उनका फोन बंद हो गया। जब रात तक घर नहीं लौटे तो उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया. मुकेश चंद्राकर की कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद भाई युकेश चंद्रकार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सोशल मिडिया पर भी अपील की गई थी.