छत्तीसगढ़: नक्सल हमले में ITBP असिस्टेंट कमांडेंट- एसआई शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में रोड ओपनिंग पर निकली ITBP के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया | हमले में असिस्टेंट कमांडेंट और एसआई शहीद हो गये है|
- नक्सलियों ने जवानों से एक AK-47 , दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूट लिया
- यह हमला करियामेटा इलाके में
- असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और एसआई गुरमुख सिंह शहीद
नारायणपुर| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में रोड ओपनिंग पर निकली ITBP के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया | हमले में असिस्टेंट कमांडेंट और एसआई शहीद हो गये है| नक्सलियों ने जवानों से एक AK-47 , दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूट लिया है| यह हमला करियामेटा इलाके में हुआ है|
बस्तर IGP सुंदरराज पी के अनुसार नारायणपुर और बारसूर मार्ग में पुलिस की टीम रोड ओपनिंग पर निकली थी| इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया ह| मुठभेड़ में आईटीबीपी (ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और एसआई गुरमुख सिंह शहीद हो गए|
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर सर्चिंग पर निकले जवानों पर की फायरिंग की है| नक्सली हमले में आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हो गए. जिसमें एएसआई सुधाकर शिंदे और आरक्षक शामिल है|
कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर ही जवानों पर हमला हुआ है| हमले के बाद जवानों से एक AK- 47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी नक्सलियों ने लूट लिया है|
नक्सलियों ने आईटीबीपी के 45 वी बटालियन के ई-कंपनी पर हमला किया है| घटना के बाद नक्सलियों ने करीब 1 घंटे तक जवानों पर फाइरिंग की अन्य जवानों ने नक्सलियों का डट कर मुकाबला किया तब जाकर नक्सली भाग खड़े हुये| शहीद जवानों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है|