छत्तीसगढ़; मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये, शव-हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नक्सल मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये. सभी नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किये गये हैं.
जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नक्सल मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये. सभी नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किये गये हैं. मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के टाप कमांडर शंकर राव और महिला नक्सली ललिता के साथ राजू भी शामिल हैं. शेष अन्य शवों की पहचान की जा रही है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज मंगलवार दोपहर से शाम चार बजे तक चली.
कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हो गए हैं. इन्हें रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है. मृत नक्सलियों के शवों के पास से सात एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास रायफल की बरामदगी की गई है. क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.
बता दें इससे इससे पहले बीजापुर जिले के कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में हुए मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गये थे. इनकी पहचान पीएलजीएस कंपनी दो के सुखराम हेमला, हूंगा परसी, लक्खू कोरसा, डिवीसीएम सीतक्का (जितरू, डीवीसी की पत्नी), दुला कुहराम, सोनू अवलम, सुदरू हेमला, चैतु पोटाम, लच्छू कड़ती, लक्ष्मी ताती व कमली कुंजाम के रूप में हुई थी.