छत्तीसगढ़: बस्तर में नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में आज बुधवार दोपहर नक्सली  विस्फोट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गये. हमले में वाहन चालक भी मारा गया है. डीआरजी की यह टीम गस्त के बाद लौट रही थीं.

0 129

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में आज बुधवार दोपहर नक्सली  विस्फोट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गये. हमले में वाहन चालक भी मारा गया है. डीआरजी की यह टीम गस्त के बाद लौट रही थीं. हमले के बाद अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख  जताते कहा कि केंद्र राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा.

सूत्रों ने बताया कि दंतेवाड़ा के अरनपुर रोड पर बुधवार दोपहर नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद एक गश्ती दल के वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया. जिसमें से कम 10 जवान और चालक मारे गए.

शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और  वहन चालक धनीराम यादव बताये गये  हैं.

छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवानों एवं एक वाहन चालक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दंतेवाड़ा में जिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ, वह सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रही थी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी.

आईजी बस्तर, पी सुंदरराज ने कहा कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक नागरिक चालक के शवों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इन दिनों बस्तर में नक्सलियों का टीसीओसी  TCOC (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) चल रहा है. इन दिनों नक्सली अक्सर वारदात करते हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.