जगदलपुर| बस्तर में चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर जिले के तरेम के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी बम चपेट में आये सीआरपीएफ का जवान मोहन सिंह नाग के पार्थिव शरीर को आज ससम्मान विदाई दी गई|
बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत कल जवानों की टुकड़ी सर्चिंग कर वापसी लौट रही थी|
इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान मोहन सिंह का पैर आईईडी चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे|
बासागुड़ा में प्रथमिकी उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान मोहन सिंह शहीद हो गए|
आज शहीद जवान के पार्थिक शरीर को जगदलपुर के पुलिस लाइन में लाया गया जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया|
बस्तर आईजी सुंदर राज पी,पुलिस अधीक्षक दीपक झा,सीआरपीएफ के आला अधिकारी सहित जवान और कांग्रेसी नेता,बीजेपी नेताओ ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की|
बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवान को पार्थिव शरीर को कांधा दिया और शव को गृह ग्राम बड़े डोंगर जिला कोंडागांव के लिये रवाना कर दिया गया|