दंतेवाड़ा| बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में करीब आधा दर्जन नक्सलियों, सहयोगियों को गिरफ्तार किया है| इनमे 1 लाख का इनामी नक्सली कमांडर पदाम माड़ा भी है।
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है| इसी क्रम में जिले के अरनपुर, गीदम और कुआकोंडा इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन चल रहे थे।
सर्चिंग टीम ने कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख का इनामी नक्सल कमांडर पदाम माड़ा भी है।
नक्सल कमांडर पदाम माड़ा को पुलिस करीब दशक भर से तलाश कर रही थी । अरनपुर इलाके से पकडे गए पदाम माड़ा ने पुलिस को बताया कि साल 2011 में ये एक मुठभेड़ में शामिल था। इसमें नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। सन 2013 में इसने कई जगहों पर नक्सल धमकी के पोस्टर लगाए थे।
वहीँ साल 2018 में इसने मुचाकी आयता नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी थी। गत 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान इसने जवनों को नुकसान पहुंचाने की नीयम से जंगल में स्पाइक होल बनाए थे। वहीँ साल 2020 के अगस्त महीने में इसने अरनपुर के कुछ गांवों में जानबूझकर सड़कों को काट दिया था| इसके पास से नक्सली पांपलेट, बैनर, पोस्टर वगैरह बरामद किये गए है|
इधर बड़ेतुमनार क्षेत्र में मंगूराम नामक युवक को पकड़ा गया जो नक्सलियों के लिए रेकी करता था| वह नक्सलियों को रसद आदि की आपूर्ति भी करता था|
इसी तरह जियाकोतड़ा पहाड़ी इलाके से पुलिस ने बामन सोडी, हिड़मा सोडी, हिड़मा माड़वी को भी गिरफ्तार किया है । ये तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे पूछताछ में पता चला कि यह नक्सलियों के लिए गांव में रहकर ही काम करते थे। इनके पास से पटाखे, माचिस, नक्सली बैनर पोस्टर वगैरह मिले हैं।
इन युवकों ने साल 2018 में जियाकोतड़ा और टिपाल के बीच सड़क को काट दिया था। ये जवानों को नुकसान पहुंचाने बम भी जंगलों में प्लांट करते थे|
इधर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सर्चिंग के दौरान पुलिस ने हत्या और लूट के आरोपी नक्सली को पकड़ा है।
एसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक भैरमगढ़ थाना से नक्सल विरोधी अभियान मे पुलिस बल की टुकड़ी तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी। सूचना के आधार पर तोयनार से नक्सली जग्गू हेमला उर्फ जोगा उर्फ चीनू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस पर आईजी ने 30 हजार और एसपी बीजापुर ने 12 हजार इनाम रखा था।
वह मिरतुर थाना इलाके में जनताना सरकार का अध्यक्ष है | इस पर मिरतुर क्षेत्र में तालनार स्थित पंचायत भवन में तोड़फोड़, पाटलीगुड़ा में पुलिस पार्टी पर हमला, बेचापाल बूथ से वोटिंग मशीन एवं कागजात की लूट में शामिल होने का आरोप है |,
उस पर एक ग्रामीण की हत्या एवं लूट, राहत शिविर सलवा जुड़ूम कैंप चेरली में निवासरत मुन्ना कुंजाम की हत्या, फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की हत्या जैसे आरोप है|