नक्सल हत्या: बीजापुर में थम नहीं रहा सिलसिला
बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सल हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है | नक्सलियों फिर एक ग्रामीण घर से उठाकर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी|
जगदलपुर । बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सल हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है | नक्सलियों फिर एक ग्रामीण घर से उठाकर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी|
पुलिस के मुताबिक घटना बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के गांव केतूलनार में हुई | सोमवार रात किराना दुकान चलाने वाला 32 बरस का युवा ग्रामीण जगत सोरी जब रात में घर पर सो रहा था। उसी समय नक्सली आ धमके |
परिवार के विरोध के बाद भी वे उसे उठाकर अपने साथ ले गये | घर से कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी |
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कुटरू थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक दुकान मालिक की हत्या किस कारण हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन अभी तक नक्सलियों ने किस कारण से हत्या की यह पता नहीं चल सका है।
बता दें बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर के शक में नक्सल हत्या जारी है | कुछ दिन पहले नक्सलियों ने एक विक्षिप्त की घर से ले जाकर हत्या कर दी थी।
इसी तरह मुखबिरी के नाम पर नक्सलियों ने अपने दो साथियों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी | बस्तर के बीजापुर जिले के जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने 7-8 जनवरी की रात जनअदालत लगाकर अपने 2 साथियों को मौत के घाट उत्तर दिया |
सैकड़ों ग्रामीण की उपस्थिति में लगी जनअदालत में भोंगी पोयाम और कोतरापाल निवासी बोटी कुहरामी नामक 2 साथी पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था |
पढ़ें
मुखबिरी के नाम पर नक्सल जनअदालत में फिर 2 की हत्या
नक्सलियों ने कुछ दिन पहले 2 साथियों की भी इसी तरह हत्या की थी | बाद में नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने जारी प्रेस नोट में ने कहा कि उन्होंने अपने साथी नक्सली कमांडर कमलू पुनेम को मौत की सजा दी है। वो गद्दार था।
वह अपनी ही बहन के साथ शारीरिक संबंध रखता था। बहन के साथ भागकर पुलिस के सामने घुटने टेकने जा रहा था। जिसे जनता ने पकड़ा और जन अदालत में लाकर खड़ा कर दिया। जिसे मौत की सजा दे दी गई।