नक्सल विस्फोट में शहीद जवानों को सलामी
नारायणपुर| कोहमेटा में कल नक्सल विस्फोट में शहीद हुए 5 जवानो को कुम्हारपारा के रक्षित केंद्र में सलामी देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई|
श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,विधायक चंदन कश्यप,बस्तर आईजी पी सुंदर राज , कलेक्टर धर्मेश साहू सहित जिले के आला अधिकारी,आम नागरिक और शहीद जवानों को परिजनों मौजूद थे|
गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद अधिकारियों और आम नागरिकों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी|
बस्तर आईजी पी.सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए है और इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दिया है|
नक्सलियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा की शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
बता दे की मंगलवार की शाम नारायणपुर जिले के कोहमेटा और कडेनार के बीच नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को बारूदी सुंरग से विस्फोट कर उड़ा दिया, घटना में डीआरजी के 5 जवान शहीद हो गये जबकि 14 जवान घायल हुये है जिनमे से 7 जवानों को गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल भेजा गया है|
अन्य 8 जवानों का ईलाज नारायणपुर के अस्पताल में जारी है.नक्सली हमले में शहीद जवानों में जय लाल उइके ग्राम-कसावाही (प्रधान आरक्षक),करन देहारी अंतागढ़,(ड्राइवर)सेवक सलाम कांकेर,पवन मंडावी बहीगांव और विजय पटेल नारायणपुर शामिल है|
आज घटना स्थल का मुवायना करने तथा जवानों को .श्रद्धांजलि देने डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी नारायणपुर आने वाले थे मगर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते वे नहीं पहुँच पाये।