ट्रक की जोरदार ठोकर से कार सवार 4 लोगों की मौत

0 92
Wp Channel Join Now

कांकेर|  बस्तर के कांकेर जिले में ट्रक की जोरदार ठोकर से कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई| यह हादसा चारामा थाना क्षेत्र के रातेसरा गांव के करीब हुआ। मृतकों में तीन लखनपुरी के तो एक सरगुजा निवासी का रहने वाला है| घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार है।

कांकेर पुलिस के मुताबिक यह सड़क हादसा चारामा थाना इलाके के रातेसरा गांव के करीब हुई| कार सवार सभी व्यक्ति धमतरी से लखनपुरी गांव की ओर जा रहे थे।

रातेसरा गांव के करीब पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक सीजी 08 एएन 8855 ने कार सीजी 04 एनबी 4267 को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त पर निकली पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को चारामा अस्पताल लाया  जहां चिकित्सकों ने अहमद और रहमत नामक दो ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजू तिर्की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक  गंभीर रूप से घायल प्रवीण सिन्हा ने धमतरी जिला अस्पताल ले जाते  जा   रास्ते में दम तोड़ दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.