जगदलपुर में ड्रोन बेकाबू होकर दीवार से टकरा मलबा बना
ड्रोन को हाल ही में बस्तर में नक्सली अभियान के लिए लाया गया था
जगदलपुर| जगदलपुर में पिछले 4 दिनों से शहर के ऊपर मंडरा रहा विशालकाय ड्रोन आज देर शाम एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर मलबे में बदल गया| उक्त ड्रोन को हाल ही में बस्तर में नक्सली अभियान के लिए लाया गया था|
जगदलपुर एयरपोर्ट से लगातार तीन-चार दिनों से शहर के ऊपर इसका ट्रायल चल रहा था,मगर सेफ लैंडिंग ना होने की वजह से शाम को ड्रोन दीवार से जा टकराया और पूरी तरह बर्बाद हो गया|
नक्सली ऑपरेशन के लिये विदेश से मंगाया गया करोड़ो का ड्रोन जगदलपुर एयरपोर्ट पर चौथे दिन सेफ लैंडिंग ना होने से एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया ,पिछले तीन दिन से ट्रायल पर चल रहा था pic.twitter.com/xX3ZnFTWPU
— nirmalkumar sahu (@SahuNirmalkumar) March 28, 2021
बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक ड्रोन 1 सप्ताह पहले ही डीआरडीओ ने विदेश से मंगाया था और इसे विदेश से ही आए 3- 4 इंजीनियर ऑपरेट कर रहे थे|
विशेषकर नक्सल नक्सल अभियान के चलते डीआरडीओ ने इस विशाल ड्रोन को छत्तीसगढ़ मंगवाया था तथा तैनाती के पूर्व इसका ट्रायल लिया जा रहा था|
मगर देर शाम तकनीकी कारणों से यह ड्रोन सेफ लैंडिंग नहीं कर पाया और हटकचोरा के आनंद ढाबा के करीब एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया|
घटना की सूचना मिलते ही डीआरडीओ के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और नष्ट हो चुके द्रोण के कलपुर्जे को एक वाहन में लादकर एयरपोर्ट परिसर ले गये|
अब तक मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है वैसे ड्रोन को कितनी क्षति हुई है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है|