मोबाईल पर व्यस्त युवती, अनसुना करने पर ले ली जान

0 147

- Advertisement -

कांकेर।मोबाईल पर व्यस्त  रहकर युवक की बातों को अनसुना करना युवती को जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी| बस्तर के कांकेर में दो दिन पहले युवती की नग्न लाश का मामले के खुलासे में यह सामने आया| हत्या गाँव के ही एक युवक ने की थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है| उसने हत्या को बलात्कार का रूप देने लाश से कपडे निकाल फेंक दिये थे|

कांकेर पुलिस ने मामले में बताया कि मालगांव में दो दिन पहले 19 वर्षीय पुण्यर्थी मंडावी  नामक युवती की नग्न लाश मिली थी उसकी हत्या की गई थी|

बताया गया कि पुण्यर्थी मंडावी  अपने खेत की रखवाली कर रही थी| इसी दौरान गाँव का ही युवक गंगेश्वर मंडावी जो वहां मजदूरी कर रहा था, उससे पीने के लिए पानी माँगा।

चूँकि उस वक़्त युवती अपने मोबाइल में व्यस्त थी तो उसने अनसुना कर दिया और  पानी नहीं दिया। नाराज गंगेश्वर ने जब उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की तो युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

- Advertisement -

थप्पड़ मारे जाने से वह  इस तरह आवेश में आ गया कि  पास में रखे  सब्बल से पुण्यर्थी   पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने मामले को अलग रंग देने युवती के शरीर से कपड़े अलग कर उसके शव को खेत रख दिया और भाग निकला|

एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि आरोपी ने मामले को बलात्कार के बाद हत्या का रंग देने की कोशिश की थी, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके और हत्या का शक दूसरे लोगो पर जाए।

इधर पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट और फॉरेसिंक एक्सपर्ट की मदद से दो दिन में ही इस  हत्या की हकीकत सामने आ गई| पुलिस ने आरोपी गंगेश्वर को गुमझिर गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.