रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई में एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का जवान भी शहीद हो गया.
बीजापुर में हुई पहली मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर में हुई दूसरी मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के पास गंगालूर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुबह लगभग 7 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई और कई घंटों तक चली.
पुलिस के अनुसार, अभी तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है. इस ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम शामिल थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.” उन्होंने यह भी कहा कि देश 31 मार्च अगले वर्ष तक नक्सल मुक्त हो जाएगा.
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 97 बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार, 2025 में अब तक 104 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 164 ने आत्मसमर्पण किया है.