छत्तीसगढ़ में पंचायत उपचुनाव अगले माह, 745 पदों के लिए पड़ेंगे वोट

छत्तीसगढ़ में  7 जनपद पंचायत सदस्यों,116 सरपंचों तथा 622 पंच के कुल 745 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव अगले माह होंगे।

0 72

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ में  7 जनपद पंचायत सदस्यों,116 सरपंचों तथा 622 पंच के कुल 745 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव अगले माह होंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न पंचायतों के त्रिस्तरीय उपचुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। यह निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव‌ रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल को शुरू होगी और इसका अंतिम प्रकाशन 25 मई 2022 को किया जाएगा।

रिक्त 7 जनपद पंचायत सदस्यों में  मुंगेली दो, गरियाबंद एक, कोंडा गांव एक, बस्तर एक तथा बीजापुर एक हैं ।

- Advertisement -

रिक्त 116 सरपंचों सरपंच पदों में  – बिलासपुर 10, मुंगेली 9,  जांजगीर चांपा 13, रायगढ़ 6, सूरजपुर 2, बलरामपुर 2,  सरगुजा 1, कोरिया 4, जशपुर 1, रायपुर 4, बलौदा बाजार 7, गरियाबंद 4, महासमुंद 5, धमतरी 2,  बेमेतरा 6, दुर्ग 4, बालोद 3, राजनांदगांव 7, कबीरधाम 12, कोंडागांव 1,  नारायणपुर 4, कांकेर 3, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 1 एवं बीजापुर 4 पद हैं ।

इसी तरह 622 पंच  के रिक्त पदों में – बिलासपुर 26, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4, मुंगेली 33, जांजगीर चांपा 16, कोरबा 11, रायगढ़ 37, सूरजपुर 52, बलरामपुर 17, सरगुजा 18, कोरिया 5, जशपुर 14, रायपुर 15, बलौदा बाजार 13, गरियाबंद 24, महासमुंद 31, धमतरी 14, बेमेतरा 13, दुर्ग 15, बालोद 40, राजनांदगांव 53, कबीरधाम 37 कोंडागांव 12, बस्तर 10, नारायणपुर 8, कांकेर 81, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 3 तथा बीजापुर 13 पद हैं ।

जारी सूचना के मुताबिक  प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 5 अप्रैल 2022 तक की जाएगी।

प्रारंभिक प्रारूप में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं आधार पत्र तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति 6 अप्रैल 2022 तक कर ली जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभा वार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने और जनपद पंचायत वार भागों में बांटने की कार्रवाई 12 अप्रैल 2022 तक पूरी की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.