सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हंगामा
सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज सिख समुदाय ने थाने में जमकर हंगामा मचाया|
रायपुर| सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज राजधानी रायपुर के सिख समुदाय ने थाने में जमकर हंगामा मचाया| वे टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग करते पुलिस पर हीलाहवाला का आरोप लगाते नारेबाजी करने लगे । इसी बीच टिप्पणी करने वाले युवक ने आकर माफ़ी मांगी |
मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी से सिख समुदाय इतना आक्रोशित हो गया कि थाने में घुसकर के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला। सिख समाज ने कहा इस समय गुरुओं के बलिदान को याद किया जा रहा है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज आहत है।
थाने में हंगामा बढ़ा तो युवक को थाने में बुलाया गया। थाने पहुंचते ही युवक ने अपने द्वारा भेजे गए मैसेजेस को लेकर माफी मांगी। उसने कहा कि जो कुछ भी पोस्ट किया वह सही नहीं था, मेरे द्वारा किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, दोबारा कभी इस तरह की पोस्ट नहीं करूंगा।