छत्तीसगढ़ : राशन कार्डों का नवीनीकरण 25 जनवरी से

छत्तीसगढ़ के 76.94 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण  25 जनवरी से 29 फरवरी तक किया जायेगा.  लाभार्थी खाद्य विभाग से जारी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

0 50

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 76.94 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण  25 जनवरी से 29 फरवरी तक किया जायेगा.  लाभार्थी खाद्य विभाग से जारी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान   जाकर भी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर राज्य स्तरीय अभियान चलाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं.

इस नये मोबाइल ऐप को राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकता है. खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

- Advertisement -

सभी कलेक्टरों को   कहा गया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण के संबंध में उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत, स्थानीय स्तर पर इसकी जानकारी लोगों को दें. जहां मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या हो तो वहां हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट दी गई है. कलेक्टर्स से ये भी कहा गया है कि अति बुजुर्ग और शारीरिक रूप से निःशक्त हितग्राही, जिनके द्वारा अपना ई-केवाईसी अब तक नहीं कराया गया हैं, उन्हें भी राशनकार्ड नवीनीकरण में विशेष सुविधा दें.

अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी. उन्हें नए राशनकार्ड के लिए किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा. इसका खर्च प्रदेश की सरकार उठाएगी। सामान्य श्रेणी   के राशनकार्डधारियों को ऐप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रूपये   देने होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.