छत्तीसगढ़ विधानसभा: गोबर पर विपक्ष ने घेरा, बहिर्गमन

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन गोबर खरीदी मामले को लेकर  विपक्ष ने सरकार को घेरा | कृषि मंत्री के बयान से नाराज विपक्ष ने बहिर्गमन किया |बता दें गोबर चोरी का मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा है |

0 75

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन गोबर खरीदी मामले को लेकर  विपक्ष ने सरकार को घेरा | कृषि मंत्री के बयान से नाराज विपक्ष ने बहिर्गमन किया |बता दें गोबर चोरी का मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा है |

- Advertisement -

विपक्ष ने सरकार को गोबर खरीदी और चोरी होने और इस से जुड़े अन्य मुद्दों पर सवाल दागा |   विपक्ष ने आरोप लगाया कि  मितियों के गठन में पंचायत के अधिकारों का हनन किया गया है। इस मुद्दे पर कृषि मंत्री के बयान से नाराज विपक्ष ने वॉकआउट किया।

प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गोठानों से गोबर के चोरी होने और बह जाने की सूचनाओं से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि इन सूचनाओं पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है। जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि प्रदेश भर में 4 गोबर खरीदी केंद्रों से गोबर चोरी होने और पानी में बह जाने की शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया, दुर्ग में अगस्त 2020 में भारी बरसात से गोबर बह जाने की शिकायत मिली थी, इसकी वसूली के लिए नोटिस जारी हुआ है। कोरबा से गोबर चोरी की रिपोर्ट मिली है। घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इस जवाब में विपक्ष ने इन घटनाओं को घोटाला बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.