छत्तीसगढ़ में बसों की हड़ताल खत्म, बढ़ेगा किराया
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दिन भर बसों के पहिए थमे रहे। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात के बाद बेमुद्दत हड़ताल वापस ले लिया। आज बुधवार को पहले की ही तरह बसें सभी रूट पर चलने लगीं हैं |
deshdigital
रायपुर| छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दिन भर बसों के पहिए थमे रहे। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात के बाद बेमुद्दत हड़ताल वापस ले लिया। आज बुधवार को पहले की ही तरह बसें सभी रूट पर चलने लगीं हैं |
बता दें मंगलवार शाम यातायात महासंघ के नेता परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के पास पहुंचे थे। बस ऑपरेटर्स इसी बात पर अड़े थे कि जब तक सरकार किराया बढ़ाने पर मंजूरी नहीं देती बसें नहीं चलाई जाएंगी। इस पर मंत्री अकबर ने महासंघ के पदाधिकारियों से कहा है कि उनके हक में सरकार जल्द ही फैसला लेगी। इसके बाद बस मालिकों बुधवार सुबह से बस सेवा दोबारा शुरू करने का एलान किया।
किराया कितना बढ़ेगा ये फिलहाल तय नहीं है। एक अनुमान के मुताबिक हर रूट में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसे लेकर परिवहन विभाग के साथ एक और बैठक बस मालिक कर सकते हैं।