सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला

सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस परिवारों की मांगों पर हाई लेवल कमेटी का गठन किया है | 4 सदस्यीय कमेटी के  अध्यक्ष ADG हिमांशु गुप्ता होंगे |

0 111
Wp Channel Join Now

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस परिवारों की मांगों पर हाई लेवल कमेटी का गठन किया है | 4 सदस्यीय कमेटी के  अध्यक्ष ADG हिमांशु गुप्ता होंगे |  बता दें  पुलिस परिजन बीते तीन दिनों से राजधानी रायपुर में आंदोलनरत थे|

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज सुबह बड़ा फैसला लेते हुए हाई लेवल कमेटी का गठन किया|  यह कमेटी इन सहायक आरक्षकों के माँगों को सुनेगी और पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपेगी।

इस कमेटी में ADG हिमांशु गुप्ता,IG बस्तर पी सुंदरराज,DIG बी एल ध्रुव और AIG श्रीमती मिलना कुर्रे शामिल हैं। बस्तर के इन सहायक आरक्षक का परिवार कल DGP अशोक जुनेजा से मिला था और DGP ने सभी माँगों को सुनने के बाद सहानुभूतिपूर्वक फ़ैसले का आश्वासन दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.