रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना घातक रूप ले चुका है। छत्तीसगढ़ में मरीजों की मौत की दर अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना संक्रमण का अब तक का रिकॉर्ड बुधवार को टूट गया जब एक दिन में 4 हजार 563 नये मरीज मिले हैं।
यह प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद से एक दिन में मरीजों के मिलने की सर्वाधिक संख्या है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक वर्षों में 26 सितम्बर 2020 को एक साथ सर्वाधिक 3 हजार 896 मरीज मिले थे। उसके बाद से यह आंकड़ा घटने लगा था। मार्च 2021 की शुरुआत में यह एक दिन में 144 मरीज तक पहुंच गया था। लेकिन बीते तीन सप्ताह की लापरवाहियों ने प्रदेश को महामारी की मुह में ढकेल दिया है।
27 मार्च को प्रदेश में 3 हजार 162 मरीज मिले थे। 30 मार्च को यह संख्या थोड़ी घटकर 3 हजार 108 तक पहुंची। उसके ठीक 24 घंटे बाद का आंकड़ा सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुका है।
बुधवार को सामने आये नये संक्रमित मरीजों में से अकेले रायपुर के ही 1291 लोग हैं। इनको मिलाकर रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 6469 हो गई है। रायपुर में अभी तक 65 हजार 672 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक दुर्ग में बुधवार 1199 मरीज मिले। यहां अब 9 हजार 55 मरीज सक्रिय हैं। संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 39 हजार 72 हो चुकी है।
राजनांदगांव में 400, बिलासपुर में 224, बेमेतरा में 141, धमतरी में 130, महासमुंद में 129, बालोद में 119 और बलौदा बाजार जिले में 101 नये मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का पहला मरीज 18 मार्च 2020 को सामने आया। यह एक लड़की थी तो लंदन से रायपुर लौटी थी। तबसे यह वायरस 3 लाख 49 हजार 187 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 3 लाख 19 हजार 488 लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन 4 हजार 170 लोगों को इस बीमारी की वजह से जान गंवानी पड़ी है। जहाँ बुधवार को 28 की मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 29 लोगों की जान गई थी।