छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव: भानुप्रतापुर में सबसे ज्यादा तो बीजापुर में सबसे कम वोट

छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के पहले चरण में भानुप्रतापुर में सबसे ज्यादा तो सबसे कम बीजापुर में  वोट पड़े. भानुप्रतापुर- में 79.10 फीसदी और बीजापुर में 40.98  फीसदी  मतदान हुआ.

0 24
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के पहले चरण में भानुप्रतापुर में सबसे ज्यादा तो सबसे कम बीजापुर में  वोट पड़े. भानुप्रतापुर- में 79.10 फीसदी और बीजापुर में 40.98  फीसदी  मतदान हुआ.

शाम 5 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के पूरे 20 सीटों में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.एक दो छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा.

एक नजर

1 भानुप्रतापुर- 79.10
2 डोंगरगढ़- 77.40
3 खैरागढ़- 76.31
4 कोंडागांव- 76.29
5 डोंगरगांव- 76.80
6 कांकेर- 76.13
7 मोहला-मानपुर- 76.00
8 जगदलपुर- 75.00
9 केशकाल- 74.49
10 राजनांदगांव- 74.00
11 कवर्धा- 72.89
12 खुज्जी- 72.01
13 बस्तर- 71.39
14 पंडरिया – 71.06
15 अंतागढ़ – 70.72
16 चित्रकोट- 70.36
17 नारायणपुर- 63.88
18 दंतेवाड़ा- 62.55
19 कोंटा- 50.12
20 बीजापुर- 40.98

Leave A Reply

Your email address will not be published.