छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो भूपेश बघेल दूसरी बार मुख्यमंत्री: राहुल गांधी
कांग्रेस को बहुमत मिला तो भूपेश बघेल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बलौदाबाजार जनसभा में आज राहुल गांधी ने यह बात कही. उन्होंने कहा, वे सबसे पहले कर्जमाफी पर दस्तखत करेंगे.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिला तो भूपेश बघेल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बलौदाबाजार जनसभा में आज राहुल गांधी ने यह बात कही. उन्होंने कहा, वे सबसे पहले कर्जमाफी पर दस्तखत करेंगे. अगली बार जब हम मिलेगें तो आपको धान के लिए 3200 रूपए/क्विंटल मिलेंगे, क्योंकि ये निर्णय भी ले लिया गया है.
राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला, भजपा ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है. अगर भजपा अडानी को 1 रूपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में 1 रूपया जाना चाहिए. क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है.
"Modi's guarantee means Adani's guarantee"
PM Modi's guarantee says- Adani ji, whatever you want, your friend Narendra Modi will hand it over to you.
: Shri @RahulGandhi ji in Chhattisgarh. pic.twitter.com/l9of9rl03E
— Telangana Pradesh Congress Sevadal (@SevadalTL) November 15, 2023
राहुल गांधी ने कहा मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. वहीं 5 साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया. हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और कर्ज माफ करके दिखाएंगे.