राजनांदगांव में चुनावी सभा: गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश से 5 साल का माँगा हिसाब

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 4 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन रैली में गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

0 22

- Advertisement -

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 4 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन रैली में गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर पहले चरण का चुनाव होना है.

गृहमंत्री अमित शाह  ने कहा, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उसके बाद श्री रमन सिंह जी ने 15 सालों में इसे एक विकसित राज्य बनाया.

छत्तीसगढ़ी भाषा के राज्य की भाषा का दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. किसानों को 14% ब्याज से मुक्त करने का काम हमारी रमन सिंह सरकार ने किया. पीडीएस सिस्टम छत्तीसगढ़ में लागू हुआ और रमन सिंह को चाउर वाले बाबा कहा गया.

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की लिंचिंग करवाकर हत्या करवा दी. भाजपा ने उनके पिता श्री ईश्वर साहू को टिकट देकर बढाया उनका मान.

भूपेश जी! पाँच साल में आपने क्या किया इसका हिसाब-किताब दीजिये. आप विकास का हिसाब नहीं करते हो. आप ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब करने में पड़े हो.

- Advertisement -

आज इस विशाल जनसमूह का उत्साह देखकर मैं भरोसा लेकर जा रहा हूँ. मोदी जी को शाम को बताऊंगा कि 3 दिसम्बर को कमल खिलने वाला है.  आने वाला चुनाव विधायक चुनने का नहीं बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कांग्रेस के कुशासन में राजनांदगांव के स्कूल, सड़क, अस्पताल सब बदहाल हो गए हैं, कांग्रेस के राज में यहां सभी विकास कार्य रुक गए हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा  कांग्रेस हार के डर से अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पा रही है, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 में से 8 विधायकों के टिकट काटकर बता दिया है कि कांग्रेस पर अब जनता को भरोसा नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.