राजनांदगांव में चुनावी सभा: गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश से 5 साल का माँगा हिसाब
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 4 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन रैली में गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 4 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन रैली में गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर पहले चरण का चुनाव होना है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उसके बाद श्री रमन सिंह जी ने 15 सालों में इसे एक विकसित राज्य बनाया.
छत्तीसगढ़ी भाषा के राज्य की भाषा का दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. किसानों को 14% ब्याज से मुक्त करने का काम हमारी रमन सिंह सरकार ने किया. पीडीएस सिस्टम छत्तीसगढ़ में लागू हुआ और रमन सिंह को चाउर वाले बाबा कहा गया.
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की लिंचिंग करवाकर हत्या करवा दी. भाजपा ने उनके पिता श्री ईश्वर साहू को टिकट देकर बढाया उनका मान.
भूपेश जी! पाँच साल में आपने क्या किया इसका हिसाब-किताब दीजिये. आप विकास का हिसाब नहीं करते हो. आप ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब करने में पड़े हो.
भूपेश जी! पाँच साल में आपने क्या किया इसका हिसाब-किताब दीजिये। आप विकास का हिसाब नहीं करते हो। आप ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब करने में पड़े हो।
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा pic.twitter.com/F1eAEvHP0R— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023
आज इस विशाल जनसमूह का उत्साह देखकर मैं भरोसा लेकर जा रहा हूँ. मोदी जी को शाम को बताऊंगा कि 3 दिसम्बर को कमल खिलने वाला है. आने वाला चुनाव विधायक चुनने का नहीं बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कांग्रेस के कुशासन में राजनांदगांव के स्कूल, सड़क, अस्पताल सब बदहाल हो गए हैं, कांग्रेस के राज में यहां सभी विकास कार्य रुक गए हैं.
कांग्रेस के कुशासन में राजनांदगांव के स्कूल, सड़क, अस्पताल सब बदहाल हो गए हैं, कांग्रेस के राज में यहां सभी विकास कार्य रुक गए हैं।@drramansingh जी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा pic.twitter.com/cCkZJV3Ymi— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कांग्रेस हार के डर से अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पा रही है, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 में से 8 विधायकों के टिकट काटकर बता दिया है कि कांग्रेस पर अब जनता को भरोसा नहीं है.