नाबालिगों से अश्लील हरकत के आरोपी हरपाल सिंह थापर की जेल में मौत

झारखंड के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद मदर टेरेसा चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन पुष्पा तिर्की के पति हरपाल सिंह थापर की शुक्रवार रात मौत हो गई। मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।

deshdigital

रांची| झारखंड के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद मदर टेरेसा चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन पुष्पा तिर्की के पति हरपाल सिंह थापर की शुक्रवार रात मौत हो गई। मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।

हरपाल सिंह थापर मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक थे जहां लावारिस बच्चों को रखा जाता था। थापर, पुष्पा तिर्की सहित चार लोगों को 15 जून को पुलिस ने  ट्रस्ट के नाबालिगों से अश्लील हरकत सहित अन्य आरोपों में मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया था। उसके बाद 17 जून से ही वे जेल में थे।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात अचानक जेल के वार्ड में कैदियों ने शोर मचाया कि थापर की स्थिति गंभीर है और अचानक उन्होंने कुछ बोलना बन्द कर दिया है। जिसके बाद वार्ड से निकाल कर उन्हें मेडिकल वार्ड में लाया गया और उसके बाद एमजीएम अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया।

accuseddeath in jailHarpal Singh Thaparminorspornographyअश्लील हरकतआरोपीजेल में मौतनाबालिगोंहरपाल सिंह थापर
Comments (0)
Add Comment