जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, आपात लैंडिंग से बची जान

रविवार सुबह जयपुर से चेन्नई जा रही एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब लैंडिंग से पहले इसका टायर फट गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए तुरंत आपात लैंडिंग की व्यवस्था की गई. सौभाग्य से, लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकल आए. अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

लैंडिंग से पहले पायलट ने टायर फटने की समस्या को पहचाना और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद आपात स्थिति के लिए निर्धारित नियमों का पालन किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, विमान की जांच में पाया गया कि दूसरा पहिया क्षतिग्रस्त हो गया था और टायर के अंदर से इसके टुकड़े बाहर निकल रहे थे.

इससे पहले, 29 मार्च को एक अन्य घटना में पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते लखनऊ में आपात लैंडिंग करनी पड़ी. असम के नलबाड़ी निवासी सतीश चंद्र बर्मन नाम के इस यात्री की उड़ान के दौरान हालत तेजी से खराब हो गई और उनकी मृत्यु हो गई. क्रू को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद पायलट को संदेह हुआ कि यह हार्ट अटैक का मामला हो सकता है. हालांकि, सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी.

Comments (0)
Add Comment