कोरोना से बिहार के एक और आईएएस की मौत, पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा

कहर बरपा रहे कोरोना ने बिहार के एक औऱ आई ए एस अधिकारी की जान ले ली है। पटना से ये बड़ी खबर आ रही है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती आईएएस की मौत हो गयी है। आज ही एक औऱ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की भी मौत कोरोना से हो गयी है।
कोरोना से बिहार के एक और आईएएस की मौत, पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा

पटना| कहर बरपा रहे कोरोना ने बिहार के एक औऱ आई ए एस अधिकारी की जान ले ली है। पटना से ये बड़ी खबर आ रही है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती आईएएस की मौत हो गयी है। आज ही एक औऱ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की भी मौत कोरोना से हो गयी है।

मामले को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार की शाम आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडेय की मौत हो गयी है। रामेश्वर पांडेय बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी थे। 59 साल के रामेश्वर पांडेय बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे औऱ प्रोन्नति पाकर आईएएस बने थे।

इससे पहले मंगलवार की दिन में ही रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कुंवर जंग बहादुर की भी मौत हो गयी। कुंवर जंग बहादुर अरवल के डीएम समेत कई अहम पदों पर काम कर चुके थे। कोरोना से संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।

biharBihar newsआईएएस की मौत
Comments (0)
Add Comment