पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा में पले-बढ़े, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम विद्यालय पटेवा के प्राचार्य और शिक्षाविद समीर चन्द्र प्रधान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका “एडूकेडर” के कव्हर पेज पर जगह बनाई है. इसके साथ ही फोर्ब्स इंडिया ने 10 प्रेरणादायक शख्शियतों में शामिल किया है.
उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री मोहनराव सावंत, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश नायर,श्री नन्द कुमार सिन्हा,डी एम सी श्री रेखराज शर्मा , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री लीलाधर सिन्हा ने बधाई देते हुए इसे अनुकरणीय बताया है.
दिल्ली (गुड़गांव) स्थित एशिया एक्सेलेंस द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी पत्रिका वर्ष 2025 संस्करण की अंग्रेजी पत्रिका “एडूकेडर”के कव्हर पेज पर संक्षिप्त परिचय के साथ प्रकाशित किया गया है.
एडूकेडर पत्रिका में समीर चन्द्र प्रधान के शिक्षाविद के रुप में विलक्षण व्यक्तित्व का विस्तृत विवरण दिया गया है. श्री प्रधान की विद्यालय परिधि के भीतर और बाहर समान प्रभाव शीलता का उल्लेख करते हुए उन्हें “प्रिंसिपल आफ द पब्लिक”(जनता के प्राचार्य) निरुपित किया गया है. पत्रिका ने प्रधान की निरंतर प्रतिदिन प्रातः 7.30 से संध्या 7.30 बजे तक कार्य करने की क्षमता का उल्लेख करते हुए इसे अद्भुत बताया है. पत्रिका ने इस तथ्य का भी उल्लेख किया है कि समस्याओं को हल करने की उनकी क्षमता इतनी प्रभावशाली है कि कई पालक अपनी घरेलू समस्या का समाधान करने के लिए भी उनसे सलाह लेने विद्यालय पहूंच जाते हैं.
विद्यार्थियों और जनता , पालकों की अपेक्षा के मद्देनजर श्री प्रधान अवकाश के दिन भी विद्यालय में उपस्थित मिलते हैं. सरल ,सहज व्यक्तित्व के धनी श्री प्रधान आयु में साठ से अधिक होने तथा कई दुर्घटनाओं से बचने के बाद भी शारीरिक रुप से किसी भी युवा कर्मचारी से अधिक सक्रियता से कार्य करने में सक्षम है. जिसे भी पत्रिका ने उद्धृत किया है.
इसे भी पढ़ें
शिक्षाविद् समीर चन्द्र प्रधान को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि
श्री प्रधान की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था और समुदाय में आश्चर्यजनक प्रभाव शीलता,तथा निरंतर कार्य करने की अजेय इच्छा शक्ति अनुकरणीय है तथा उन्हें विशिष्ट बनाती है. पत्रिका “एडूकेडर” ने श्री प्रधान की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा करते हुए लिखा है कि श्री समीर चन्द्र प्रधान दिल्ली स्थित देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों “राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रबंधन संस्थान दिल्ली अर्थात नीपा” तथा एनसीईआर टी दिल्ली द्वारा आयोजित प्रशिक्षणों एवं कार्यशालाओं में विशेष सम्मान के साथ आमंत्रित किये जाते हैं.
इसी वर्ष 2025 में नीपा द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कार्यशाला के दौरान श्री प्रधान के व्याख्यान की विशेष प्रशंसा की गई तथा एन सी ई आर टी एवं नीपा द्वारा उनका विशेष साक्षात्कार दूरदर्शन और यू ट्यूब से लाइव प्रसारित किया गया जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया.
उल्लेखनीय है कि श्री समीर चन्द्र प्रधान को दिल्ली से ही प्रकाशित फोर्ब्स इंडिया 2025 में भी 10 प्रेरक व्यक्तित्वों में सम्मिलित किया और प्रथम स्थान पर नाम एवं संक्षिप्त परिचय प्रकाशित किया है तथा पत्रिका श्री प्रधान को प्रेषित किया.
श्री प्रधान की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, स्टाफ सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा श्री प्रधान को बधाई दी है.