नई दिल्ली| एम जगदीश कुमार UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं | वर्तमान में वे JNU जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति हैं |
समाचार एजेंसी भाषा ने शिक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया, कुमार को पांच साल की अवधि के लिए उच्च शिक्षा नियामक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने एम जगदीश कुमार को पांच साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु का होने तक यूजीसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।’’
प्रोफेसर डी पी सिंह के 65 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर यूजीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सात दिसंबर से यह पद खाली था। डी पी सिंह ने 2018 में UGC अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।
JNU कुलपति के रूप में कुमार का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है । उन्हें जनवरी 2016 में जेएनयू का कुलपति बनाया गया था। उनकी नियुक्ति के ठीक एक हफ्ते बाद कुलपति के रूप में विवादों से उनका पहली बार तब सामना हुआ था, जब छात्रों ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ एक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर प्रशासन के साथ हंगामा किया।
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले एम जगदीश कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से एमएस (ईई) और पीएचडी (ईई) की डिग्री प्राप्त की है। वे आईआईटी खड़गपुर में सहायक प्रोफेसर और आईआईटी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम कर चुके हैं | जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त किए जाने से पहले तक वह आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।