लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग पर भेदभाव का आरोप

यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग पर रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना  के तहत राज्य के बेरोजगार कराते प्रशिक्षकों को काम न देकर दीगर राज्य को लाभ देने का आरोप लगाया है | एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश से मुलाकात करेगा |

रायपुर | यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग पर रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना  के तहत राज्य के बेरोजगार कराते प्रशिक्षकों को काम न देकर दीगर राज्य को लाभ देने का आरोप लगाया है | एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश से मुलाकात करेगा |

यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के  सचिव उपेन्द्र प्रधान ने जारी विज्ञप्ति में केंद्र सरकार की रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना का शिक्षा विभाग द्वारा  दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा है रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजन के अंतर्गत राज्य के 14932 स्कूलों में बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें प्रशिक्षकों को प्रति स्कूल प्रति माह दे दर से दिया जाना है जिसका 7 करोड़ के लगभग राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है |

संचनालय समग्र शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा हरियाणा के साशतरंग मार्शल आर्ट  संस्था को दे दिया गया है | जिससे छत्तीसगढ़ के सेल्फ डिफेंस एवं अन्य विधाओं  से जुड़े बेरोजगार प्रशिक्षकों  को कार्य नहीं  मिल पा रहा है , इससे प्रशिक्षकों  में  रोष  है|

सचिव उपेन्द्र प्रधान ने कहा है कि उक्त  साशतरंग मार्शल आर्ट संस्था प्रशिक्षकों को 1200 रु मात्र देने की बात की जा रही है जबकि प्रशिक्षण का मानदेय 5000 रूपये प्रति स्कूल है |

छत्तीसगढ़ में  20 हजार प्रशिक्षक विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा देते आ रहे हैं| शिक्षा विभाग इनको अवसर न देकर दीगर राज्य की संस्था को दिया गया जो प्रशिक्षकों का शोषण  कर रहा है |

इस  सम्बन्ध में एसोसिएशन के महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाज़ार, सूरजपुर ,बालोद धमतरी ,जगदलपुर, कोरिया, कोरबा, अम्बिकापुर, बैकुंठपुर ,राजनांदगांव मुंगेली, बेमेतरा, रायगढ़, जांजगीर चम्पा , सक्ति, रायपुर में बैठक हुई |

जिसमें इस मुद्दे पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करने का फैसला लिया गया | जल्द ही सभी जिले के प्रशिक्षक सीएम से भेंट करेंगे।

 

alleging discriminationChhattisgarh Education DepartmentLaxmi Bai Self Defense Schemeछत्तीसगढ़ शिक्षा विभागभेदभाव का आरोपलक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना
Comments (0)
Add Comment