रायगढ़। जिला रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत आगामी सत्र से प्रारंभ होने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय रायगढ़/शासकीय नटवर उ.मा.वि.रायगढ़/स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रायगढ़ के हिन्दी माध्यम में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु 7 अप्रैल 2022 को प्रात: 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार आयोजित की जाएगी।
जिसमें प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य जिले में कार्यरत शिक्षक/ कर्मचारी भी सीधे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अन्य जिले के आवेदकों को अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अतिथि शिक्षक नियुक्ति हेतु 8 अप्रैल को इंटरव्यू
रायगढ़ जिले के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटेमुड़पार, बायसी, छर्राटांगर, हीरापुर में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 8 अप्रैल 2022 को प्रात:10.30 बजे से शिक्षकों का इंटरव्यू प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास रायगढ़ क्रमांक 2 के मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी स्वीकृत पद अनुसार अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था हेतु सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों को प्रति कालखण्ड अनुसार टीजीटी वर्ग 200 रुपये एवं पीजीटी वर्ग 250 रुपये की दर से की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।