यूपीएससी तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी,कोचिंग के लिए 135 सीटों की वृद्धि

यूपीएससी तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली में निःशुल्क कोचिंग के लिए 135 सीटों की वृद्धि को मंजूरी दी गई है.

रायपुर| यूपीएससी तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली में निःशुल्क कोचिंग के लिए 135 सीटों की वृद्धि को मंजूरी दी गई है.

दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए  वित्त विभाग ने युवा उत्थान योजना के तहत ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 135 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

युवा उत्थान योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को दिल्ली में रहकर निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग की सुविधा दी जाती है. युवाओं के रहने, खाने और पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाती है. पूर्व में ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 50 नए और 15 रिपीटर बैच को यह सुविधा मिल रही थी. अब इस योजना में 135 सीटों की वृद्धि के बाद कुल 200 युवाओं को आवासीय सुविधा मिलेगी.

ट्रायबल यूथ हॉस्टल के अलावा अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कोचिंग संस्थाओं के निकट आवासीय व्यवस्था भी कर सकेंगे. कोचिंग शुल्क के तहत अंग्रेजी माध्यम के लिए 2 लाख रुपये और हिन्दी माध्यम के लिए 1.5 लाख रुपये निर्धारित है. इसके साथ ही, आवास, मेस और अन्य सुविधाओं के लिए प्रति विद्यार्थी प्रति माह 12 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

वर्तमान में ट्रायबल यूथ हॉस्टल में अधिकतम 65 अभ्यर्थियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध थी. अब इस पहल के साथ छत्तीसगढ़ के युवा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अधिक समर्थ बन सकेंगे.

135 सीटों की वृद्धिcoachingincrease of 135 seatsUPSC preparationyouth of Chhattisgarhकोचिंगछत्तीसगढ़ के युवाओंयूपीएससी तैयारी
Comments (0)
Add Comment