रायपुर| पं.रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से सम्बद्ध सभी कॉलेजों की परीक्षाएं 1 जून से ली जाएँगी| परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी| यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर टाइम –टेबल की जानकारी ली जा सकती है|
बता दें कोरोना संक्रमण के कारण यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में वर्ष 2020-21 में कक्षाएं शुरू ही नहीं हो पाई। सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा ही दी गई। इधर शिक्षा कैलेंडर की समाप्ति के पहले परीक्षाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
पं.रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने सम्बद्ध अपने सभी कॉलेजों को इसकी जानकारी बोर्ड पर चस्पा करने आदेशित भी किया है।
परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के बाद उत्तर पुस्तिका को अपलोड करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से परीक्षा की तारीख के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
इधर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ,बिलासपुर के परीक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2020-21 मुख्य परीक्षा को लेकर समय सारणी घोषित कर दी है| परीक्षाएं 25 मई से शुरू होंगी और 30 मई को समाप्त होगी।
परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विवि द्वारा प्रश्न पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई हैं। उत्तर पुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।