सीबीएसई10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)   10वीं और 12वीं के टर्म 2 की  परीक्षाएं  26 अप्रैल से शुरू होंगी|  कक्षा 10 की परीक्षा 24 जून को और कक्षा 12 की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी|

नई दिल्ली| सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)   10वीं और 12वीं के टर्म 2 की  परीक्षाएं  26 अप्रैल से शुरू होंगी|  कक्षा 10 की परीक्षा 24 जून को और कक्षा 12 की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी|

सीबीएसई के एक बयान में कहा गया है कि सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है| सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट भी लगभग 35000 विषयों के संयोजन से बचकर तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो|

सीबीएसई ने  सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतराल रखा है  है , ताकि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके|

10th and 12th10वीं और 12वीं26 अप्रैल सेCBSEfrom 26 Aprilterm 2 examinationsटर्म 2 की परीक्षाएंसीबीएसई
Comments (0)
Add Comment