सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट जारी

सीबीएसई ने फिलहाल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा  डेट शीट जारी कर दी है | सीबीएसई ने  इन परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया जारी  एक फर्जी डेट शीट  को फेक बताया है ।

नई दिल्ली | सीबीएसई ने फिलहाल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा  डेट शीट जारी कर दी है | सीबीएसई ने  इन परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया जारी  एक फर्जी डेट शीट  को फेक बताया है । सीबीएसई बोर्ड ने ऐसी फर्जी जानकारियों से सतर्क रहने की अपील की है। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारियों पर ही यकीन करने की अपील की है ।

सीबीएसई ने आधिकारिक twiter हेंडल पर परीक्षा  डेट शीट जारी किया है |

 

कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए इस साल नवंबर में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है इस बार बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) आधारित होगी। बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में कुल पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत शामिल होगा। यह पहली बार हैजब बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।

सीबीएसई ने आज सोमवार को ही एक आधिकारिक जानकारी सांझा करते हुए कहा, सीबीएसई के संज्ञान में आया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को भ्रमित करने के लिए नवंबर 2021 की आगामी टर्म 1 परीक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेट शीट प्रसारित की जा रही है।

दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होगी। परीक्षा परिणाम मार्च अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस भी 50- 50 प्रतिशत के दो हिस्सों में बांट चुका है।

इस बार बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा। पहले यह समय 15 मिनट का था। पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। पहले सत्र की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की जा रही हैं। इनकी अवधि 90 मिनट होगी।

सीबीएसई के मुताबिक 10वीं कक्षा के 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को अलग अलग विभाजित किया गया। वहीं 12वीं कक्षा के 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन दो भी हिस्सों में बांटा जा रहा है।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 10वीं कक्षा का 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट, 10-10 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है। 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 15-15 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है। 12वीं कक्षा के लिए कुल 30 अंक का प्रैक्टिकल 15-15 अंकों के दो चरण में लिया जाएगा।

#10वीं और 12वीं बोर्ड10th and 12th boardCBSECBSE 10th and 12th Board Exam Date Sheet releasedexam date sheet releasedपरीक्षा डेट शीट जारीसीबीएसई
Comments (0)
Add Comment