बागबाहरा, पिथौरा, और बसना के कस्तूरबा स्कूल में प्रवेश फॉर्म वितरण 10 मई से

महासमुंद जिले के बागबाहरा , पिथौरा, और बसना  के कस्तूरबा बालिका स्कूल में प्रवेश हेतु फॉर्म वितरण 10 मई से शुरू हो रहा है | जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है।

महासमुंद | महासमुंद जिले के बागबाहरा , पिथौरा, और बसना  के कस्तूरबा बालिका स्कूल में प्रवेश हेतु फॉर्म वितरण 10 मई से शुरू हो रहा है | जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है।

समग्र शिक्षा अंतर्गत महासमुंद जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में सत्र् 2022-23 के लिए कक्षा 06वीं मं  प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म का वितरण इन आवासीय विद्यालयों में 10 मई से प्रारंभ हो रहा है।

समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि प्रवेश फार्म प्राप्त, जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, बागबाहरा में कक्षा 06वीं में 34 तथा कक्षा 07वीं में 04, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़, पिथौरा में कक्षा 06 वीं में 36 एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला, बसना में कक्षा 06 वीं में 36 रिक्त सीट है। इन विद्यालयों में बच्चों  को प्रवेश दिलाने के लिए पालकगण कार्यालयीन समय में इन विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अप्रवेशी, शाला त्यागी, अधिक उम्र, अनाथ, एकल पालक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल श्रेणी की बालिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा।

admission form distribution from May 10and BasnaBagbahraKasturba Gandhi Girls Residential SchoolKasturba Girls' SchoolPithoraकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयकस्तूरबा बालिका स्कूलप्रवेश फॉर्म वितरण 10 मई से
Comments (0)
Add Comment