रायपुर,02 | राज्य में 501 दिन बाद सोमवार, 2 अगस्त को प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 19 मार्च 2020 से प्राइमरी स्कूल बंद थी। कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए इस साल फरवरी में ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खोले गए थे। कोरोना संक्रमण की वजह से फिर से मार्च में इसे बंद करना पड़ा। अब स्थितियां सुधरी तो शासन ने इन्हें फिर से खोलने का निर्णय लिया। इसी तरह आठवीं की पढ़ाई भी लंबे अंतराल के बाद शुरू हो रही है।
लंबे समय से स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खुलेंगे लेकिन इस बार यह बदले से रहेंगे। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल-कूद भी नहीं होगा। हालांकि, पढ़ाई के घंटे पहले जैसे रहेंगे।
सरकारी स्कूलों में जहां एक पाली में कक्षाएं लगती है वहां सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लग रही हैं, वहां पहली पाली सुबह 7.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 11.45 से शाम 5 बजे तक होगी।
अफसरों का कहना है कि किताबों का वितरण हो चुका है। जिन बच्चों को किताबें नहीं मिली है, उन्हें स्कूल से किताबें दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य में करीब 56 हजार सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त स्कूल हैं।