पिथौरा| शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के 4 स्टूडेंट केरल राज्य परिषद द्वारा 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय छात्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेंगे. उक्त विद्यालय प्रदेश से चयनित तीन विद्यालयों में शामिल है.यह महासमुंद जिले का एकमात्र विद्यालय है जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.
केरल राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संग्रहालय, पीएमजी में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन, समग्र शिक्षा, केरल, यूनिसेफ, केरल राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद और कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
केरल में दिनांक 16 अक्टूबर से 18अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नेशनल स्टूडेंट क्लाइमेट कॉन्क्लेव 2023 में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले के नर्रा स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्रों का लघु शोध प्रोजेक्ट का चयन प्रस्तुतिकरण हेतु हुआ है.
केरल के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा त्रिवेंद्रम में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे माइक्रो क्लाइमेट, बायोडायवर्सिटी, तथा जलवायु परिवर्तन के सामाजिक आर्थिक प्रभाव पर शोध पत्र आमंत्रित किए गए थे.
नर्रा के छात्रों दिव्यांश साहू, नित्या देवांगन, दीपांशी साहू, उलसि यादव ने सुबोध कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में स्टडी ऑफ बायोडायवर्सिटी एंड माइक्रो क्लाइमेट इन माइक्रोफोरेस्ट ऑफ नर्रा” विषय पर अध्ययन एवं आंकड़ों का संग्रहण , विश्लेषण कर लघुशोध पत्र तैयार किया.
गौरतलब है कि इस नेशनल स्टूडेंट क्लाइमेट कॉन्क्लेव में राज्य के दो जिले से तीन टीम भाग ले रही है, दुर्ग जिले से दो स्कूल तथा महासमुंद जिले से एक मात्र स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के छात्रों का प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के लिए चयन हुआ है.
छात्र केरल जाने से पहले मिले स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से
दिनांक 12 अक्टूबर को नर्रा के चारो छात्र और उनके शिक्षक को प्रमुख सचिव शिक्षा श्री आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय में आमंत्रित किया तथा राष्ट्रीय सेमिनार में शोध प्रस्तुतिकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीण छात्रों के इस उपपब्धि पर शुभकामनाएं दीं.इसके पहले भी इस विद्यालय के छात्र दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा ले चुके हैं.
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 2021 में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में यहां के छात्र वैभव देवांगन और धीरज यादव ने टॉप 20 में स्थान प्राप्त किया था, जिन्हे दिल्ली में विभाग की ओर से सम्मानित किया गया था.
नर्रा स्कूल की इस उपलब्धि पर कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर, जिला विज्ञान परिषद के संयोजक जगदीश सिन्हा, जिला समन्वयक हेमेंद्र आचार्य संस्था के शाला प्रबंधन समिति एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम, सांसद प्रतिनिधि गोविंदराव नागपुरे विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन, सरपंच गोपाल पटेल डॉ आनन्द वर्गीस,ललीत पटेल,दिलीप गुप्ता,नुरेन्द्र साहू, मेघनाथ यादव, मुबारक खान, प्रेमलता रुपेन्द्र साहू, पूर्णिमा धरम पटेल,थानेश दिवाना ने शाला को गौरवान्वित करने वाले छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक सुबोध तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही शिक्षकगणो पन्नालाल साहू, भूपेंद्र पढ़ियार, नीलिमा भोई, कामता साहू, तुलाराम दीवान, दुर्गेश चंद्राकर, योगेश साहू, अरविंद ठाकुर, जयंत साहू, ने छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई दी.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा