समय पर स्कूल फीस जमा न करने पर 5 घंटे के लिए 34 छात्रों को क्लास रुम में किया गया बंद

राज्य में शिक्षा को लेकर एक अजिबो गरीब मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल मे फीस समय पर जमा न करने के पर 34 छात्रों को पांच घंटे के लिए क्लास रुम में बंद कर ताला लगा दिया गया।

भुवनेश्वर। राज्य में शिक्षा को लेकर एक अजिबो गरीब मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल मे फीस समय पर जमा न करने के पर 34 छात्रों को पांच घंटे के लिए क्लास रुम में बंद कर ताला लगा दिया गया। घटना भुवनेश्वर के घाटिकिया इलाके के एक निजी स्कूल की है। जहां फीस न देने पर सोमवार को करीब 34 छात्रों को कथित तौर पर करीब पांच घंटे तक एक कक्षा में बंद कर दिया।

अभिभावकों का आरोप है कि छात्रों को उनसे संपर्क तक नहीं करने दिया गया। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज स्कूल परिसर के बाहर धरना दिया। इस संबंध में भरतपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कथित तौर पर स्कूल प्रशासक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

desh digitalodisha education newsodisha newsprivate schoolschool fees
Comments (0)
Add Comment