रायपुर| छत्तीसगढ़ में फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों के लिए आवेदन 30 जनवरी तक किये जा सकते हैं | परीक्षा 20 फरवरी को होगी।
छत्तीसगढ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.। फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर नियुक्तियों के लिये 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसकी परीक्षा व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 20 फरवरी को होगी। इसके लिए 16 जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन का अनुमान है।
फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों में से 25 रिक्तियां महिलाओं के लिये हैं| इनमें 18 पद अनारक्षित हैं| 5 पद एससी, 15 एसटी और 7 ओबीसी श्रेणी के लिये हैं |
फूड इंस्पेक्टर के इन पदों के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक है |
इन पदों के लिये न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम 30 वर्ष है| छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष होगी| एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी|
व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।