भुवनेश्वर| ओडिशा का पुरी जगन्नाथ मंदिर 21 फ़रवरी से बिना किसी प्रतिबंध के खोल दिए जायेंगे | अब दर्शनार्थियों के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी |
कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 2 बरस प्रतिबंधित प्रवेश के बाद पहली बार भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट खोले जा रहे हैं |
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एक बड़े फैसले में आज आने वाले सोमवार से दो खुराक वाले वैक्स प्रमाण पत्र के बिना पवित्र मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया।
वर्तमान कोरोना स्थिति और भक्तों की भावनाओं पर विचार-विमर्श के बाद पुरी में आयोजित छत्तीस निजोग बैठक में निर्णय लिया गया है।
ओडिशा में दैनिक कोविड के मामलों में काफी कमी आई है और लगभग सभी लोगों को कम से कम दो बार टीके लगाए गए हैं|
मंदिर को 20 दिनों के संक्षिप्त बंद के बाद 1 फरवरी, 2022 को दर्शनार्थियों के लिए फिर से खोल दिया गया। दर्शनार्थियों को अपना फोटो पहचान पत्र, अर्थात् आधार / मतदाता पहचान पत्र या पहचान के लिए कोई अन्य फोटो पहचान पत्र, साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए अंतिम प्रमाण पत्र (लेने के लिए) लाना जरुरी था।