केम्पे गौड़ा की प्रतिमा में 4 हजार किलो की तलवार

बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के परिसर में 108 फीट ऊंची केम्पे गौड़ा प्रतिमा में 4,000 किलोग्राम की तलवार लगाई जा रही है। तलवार सोमवार को नई दिल्ली से बेंगलुरु एक विशेष ट्रक में पहुंची।

बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के परिसर में 108 फीट ऊंची केम्पे गौड़ा प्रतिमा में 4,000 किलोग्राम की तलवार लगाई जा रही है। तलवार सोमवार को नई दिल्ली से बेंगलुरु एक विशेष ट्रक में पहुंची। सी.एन. उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथ नारायण ने तलवार आने पर खुशी व्यक्त की और पूजा कार्यक्रम में भाग लिया।

बता दें यह प्रतिमा 23 एकड़ के हेरिटेज पार्क में लगाई जा रही है, जिसे बेंगलुरु शहर के संस्थापक केम्पे गौड़ा के नाम पर हवाई अड्डे के परिसर में विकसित किया जा रहा है।

प्रतिमा को हवाई अड्डे के प्रमुख आकर्षण के रूप में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। बेंगलुरु से आने और जाने वाले यात्रियों को वास्तुशिल्प देखने का अनुभव होगा।

85 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रतिमा का निर्माण पद्मभूषण पुरस्कार विजेता वास्तुकार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार राम सुतार की देखरेख में हो रहा है।

108 फुट की प्रतिमा 10 मंजिला इमारत जितनी ऊंची होगी, हालांकि यह गुजरात में   सरदार पटेल की प्रतिमा और महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा से बहुत छोटी है|

photo twitter ians

 

वड़ोदरा के पास नर्मदा नदी के तट पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी(सरदार पटेल की प्रतिमा) जो कि 790 फीट (240 मीटर) ऊंची है, इसे 2,989 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इसका उद्घाटन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था|

मुंबई से दूर एक शिवाजी की मूर्ति भारत में सबसे ऊंची होगी| “शिव स्मारक”, घोड़े पर प्रसिद्ध योद्धा राजा को दर्शाते हुए, पूरा होने पर 695 फीट (212 मीटर) लंबा होगा| इसके पूरा होने की मियाद अगले साल है|

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी भगवान राम की एक भव्य मूर्ति बनने जा रही है| इसकी लागत 450 करोड़ रुपये बताई जा रही है| यह मुंबई में शिवाजी की मूर्ति से भी ऊंची होगी|  (deshdesk)

4 हजार किलो की तलवार4000 kg swordBangaloreStatue of Kempe Gowdaकेम्पे गौड़ा की प्रतिमाबेंगलुरू
Comments (0)
Add Comment