अब कोवैक्सीन और कोविशील्ड का काकटेल, DCGI ने दी इजाजत  

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण (काकटेल) पर एक अध्ययन करने की इजाजत  दी है।

 

नई दिल्ली | भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण (काकटेल) पर एक अध्ययन करने की इजाजत  दी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं।

अध्ययन में इन दोनों वैक्सीन के मिलाने से यह न सिर्फ वायरस के खिलाफ सुरक्षित पाया गया, बल्कि इससे  बेहतर इम्युनोजेनेसिटी भी प्राप्त हुई।

बीते दिनों भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने इस बात की सिफारिश की थी कि वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) को कोविड-19 के दो टीकों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण के क्लिनिकल परीक्षण की इजाजत दी जाए।

माना जा रहा है कि अगर स्टडी की फाइनल रिपोर्ट में परिणाम बेहतर मिलते हैं  तो कोरोना वायरसे खिलाफ टीकाकरण अभियान में इसका सकारात्मक असर दिखेगा।

Covaccine and Covishield's cocktailDCGI gives permissionDCGI ने दी इजाजतकोवैक्सीन और कोविशील्ड का काकटेल
Comments (0)
Add Comment