कोलकाता| कोरोना वैक्सीन केन्द्रों पर राज्यभर में भगदड़ और मारपीट जैसी कई घटनाएं रोकने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा गया है कि अब से टीकाकरण केन्द्रों पर दिन में 200 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा।
विभाग के निर्देश के मुताबिक टीके की डोज देने के दो दिन पहले कूपन बांटने होंगे। इसके साथ ही केवल सरकारी विद्यालयों में ही केन्द्र तैयार किए जाने की बात कही है। निर्देश में कहा गया है कि अब से निजी संस्थान में टीका नहीं दिया जाएगा। टीका केन्द्रों में बदलाव किया जाता है तो उसका प्रचार करना होगा।
इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी। जरूरत पडऩे पर टीकों की संख्या बढा़ई जाएगी। इससे लोगों को टीका लगवाने में सहूलियत होगी, साथ ही भगदड़ और मारपीट जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। अभी टीकाकरण केन्द्रों पर कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। इन्हें रोकने के लिए ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।
विभाग के मुताबिक कूपन देने वाले सरकारी कर्मचारी या फिर आशा कर्मी ही होने चाहिए। कूपन देने से पहले टीकों के स्टॉक व उपलब्ध सीरींज का ध्यान रखना होगा।